From making his ODI debut at the start of 2019 to being a part of India's World Cup 2019 team four months later, this year has so far been quite a remarkable one for all-rounder Vijay Shankar. I worked a lot on my skills with my coach. It is all about being in good space and being confident. More than number four, I think it is about adapting quickly to the conditions and the situations there (England) that I might encounter Vijay Shankar said.
टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर विजय शंकर क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम का अहम हिस्सा हैं. बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और जबरदस्त फील्डिंग की वजह से भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर एम.एस के प्रसाद ने विजय को 'थ्री डायमेंशनल' क्रिकेटर कहा. जो नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकता है. जिसके पास अटैक और डिफेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है और अपनी गेंदबाजी से टीम को अहम मौकों पर विकेट दिला सकता है. भारतीय टीम को लंबे समय से नंबर चार की पॉजिशन पर ऐसे होनहार खिलाड़ी की तलाश थी जो टीम को मजबूती दे सके।
#WorldCup2019 #VijayShankar #ViratKohli